Thursday, 23 June 2016

परीक्षा के तनाव से बच्‍चों को ऐसे दिलाएं राहत


Ways parents can help kids to beat the exam stress


परीक्षायें शुरू हो गई हैं और तनाव का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों की बच्चों के लिये यह सलाह है कि उन्हें अधिक अंक लाने का दबाव अपने ऊपर नहीं बढ़ाना चाहिये।

अपने जीवन में कुछ करने के लिये तथा अच्छे लक्ष्य की प्राप्ति के लिये सामान्य पढ़ाई की आवश्यकता होती है। विशेषज्ञ माता पिता को भी सलाह देते हैं कि उन्हें अपने बच्चों को कई घण्टों तक पढ़ने के लिये बाध्य नहीं करना चाहिये क्यों इससे बच्चों को शारीरिक तथा मानसिक प्रभाव पड़ता है।

Exam stress


आज, बोल्डस्की यहाँ पर कुछ तथ्य रख रहा है जिन्हें हर मातापिता को अपनाना चाहिये औप बच्चों को अच्छे अंक लाने में मदद करनी चाहिये। खुद की जरूरतों से ज्यादा अपने बच्चे की जरूरत को समझें और अच्छे लक्ष्य की प्राप्ति में उसकी मदद करें। इसलिये यदि आपका बच्चा अपने परीक्षा की तैयारी कर रहा हो तो आपको निम्नलिखित 7 बिन्दुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment